Cricket world cup 2023 cricket : वर्ल्ड कप 2023 इंग्लैंड वर्सेस बंगलादेश का मैंच मंगलवार को यानि 10 तारिख को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट एशोसिएशन में खेले गए. जिसमें इंग्लैंड ने बंगलादेश को 137 रनों से हराया |
इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 364 रन बनाए | और वही बंगलादेश की टीम 48.2 ओवर में 227 रन ही बना पाई |
जो रूट ने ग्राहम गूच का 31 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा रचा इतिहास
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज चो रुट ने मंगलवार को खेले गए इंग्लैंड वर्सेस बंगलादेश मैच में 68 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के लगाकर 82 रन बनाए. और इस तरह अब उनके वर्ल्ड कप में कुल 917 रन हो गए हैं
और आपको बता दे की इससे पहले वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के लिए ग्राहम गूच का नाम था | ग्राहम गूच ने 1979 से 1992 के बीच में 897 रन बनाकर वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था, पर अब जो रुट ने 19 मैंचो में 917 रन बनाकर ग्राहम गूच का 31 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया |