Site icon Viralweek

एशियन गेम्स 2023 इंडिया मेडल्स टुडे : भारत ने 73 मेडल जीत बनाया मेडल जीतने का नया रिकॉर्ड

एशियन गेम्स 2023 इंडिया मेडल्स टुडे : भारत ने 73 मेडल जीत बनाया मेडल जीतने का नया रिकॉर्ड

Asian Games 2023 : चीन के हांगझोऊ में चल रहे Asian Games 2023 के 11वें दिन ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने तीरंदाजी के कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही वुमेंस बॉक्सिंग और स्क्वैश में भारत ने ब्राॅन्च मेडल अपने नाम किया. परविन बॉक्सिंग में और सौरव स्क्वैश में और इसके साथ ही भारत के पास अभी तक 73 मेडल हो चुके हैं.

अब भारत के पास अभी तक एशिया गेम्स 2023 में कुल 73 मेडल हो गये हैं. इससे पहले भारत ने 2018 में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित एशियाई खेल में कुल 70 मेडल जीते थे, जिनमें 16 गोल्ड, 13 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे |

Exit mobile version