Site icon Viralweek

‘गद्दार 2’ के बाद अब जल्द ही ‘बोर्डर 2’ में दुश्मनों से लड़ते नजर आयेंगे सनी देओल, 2024 में होगी फिल्म की शुटिंग

सनी देओल अपनी फिल्म ‘गद्दार 2’ की अपार सफलता के बाद फिर एक बार इस समय चार्चे में है, खबर आ रही है कि सनी देओल ‘गद्दार 2’ के बाद अब ‘बोर्डर 2’ में दुश्मनों से लड़ते नज़र आयेंगे |
और आपको बता दे की 11 अगस्त को रिलीज़ हुई ‘गद्दार 2’ बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के पार बिजनेस कर लिया |

‘गद्दार 2’ के बाद अब जल्द ही ‘बोर्डर 2’ में दुश्मनों से लड़ते नजर आयेंगे सनी देओल, 2024 में होगी फिल्म की शुटिंग

फिल्म ‘बोर्डर 2’ के लिए कितना फीस ले रहे हैं सनी देओल ? आइये जाने

सनी देओल फिल्म ‘बोर्डर 2’ के लिए भारी भरकम फिस डिमांड की है और डील भी साइन कर दी है, बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट की माने तो सनी देओल ‘बोर्डर 2’ के लिए 50 करोड़ रुपये की फीस ले रहे है. और इस फिल्म को डायरेक्टर जेपी दत्ता और भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे |

बोर्डर 2′ फिल्म की शुटिंग कब से होगी जाने ?

और आपको बता दे की फिल्म ‘बोर्डर 2’ की शुटिंग रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के सेकेंड हाफ में शुरू हो जाएगी. और इस फिल्म में सनी देओल के अलावा आयुष्मान खुराना, एम्मी विर्क और अहान शेट्टी भी नजर आयेंगे |

Exit mobile version