भारत सरकार द्वारा बैन किया गया Garena Free Fire फिर से वापसी होने की तैयारी में है Garena Free fire 5 सितम्बर को लाॅन्च होने बात कही गई थी, पर कुछ कारण वश नहीं हो पाया |
जाने कब होगा लाॅन्च ?
free fire india 5 सितम्बर 2023 को लाॅन्च होने वाला था पर नहीं हुआ |
और इस date को Garena ने Postponed कर दिया था और Garena ने कहा था कि कुछ हाप्तो के बाद Garena free fire को लाॅन्च किया जाएगा, हालांकि इसकी Pre registration चालू है और मिडिया रिपोर्ट के अनुसार 15 सितम्बर के दिन 1:00 बजे रिलीज किया जाएगा, और इसके लिए अपडेट जारी होते रहेंगे.

जाने Free fire India क्यों हुआ था बैन
भारत सरकार ने Garena free fire समेत 54 ऐप्स को सेक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बैन किया गया था | पर अब Free fire india जल्द ही वापसी होने वाला है और काफी सारे लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं |