Site icon Viralweek

‘Jawan’ Box Office collection day 37 : नैशनल सिनेमा डे पर ‘जवान’ ने बनाए दो नये रिकॉर्ड

'Jawan' Box Office collection day 37 : नैशनल सिनेमा डे पर 'जवान' ने बनाए दो नये रिकॉर्ड

'Jawan' Box Office collection day 37 : नैशनल सिनेमा डे पर 'जवान' ने बनाए दो नये रिकॉर्ड

शाहरुख़ खान की फिल्म जवान 7 सितम्बर 2023 को रिलीज़ हुई और अभी महिने भर से ज्यादा दिन हो चुकी है लेकिन कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है, और बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो sacnilk रिपोर्ट के मुताबिक नैशनल सिनेमा डे दिन यानि 13 अक्टूबर को जवान ने 4.79 करोड़ रुपये कमाए, इस दिन सभी फिल्मों की टिकट 99 रूपया रखी गई थी.

जवान ने बनाए दो नये रिकॉर्ड

नैशनल सिनेमा डे दिन यानि 13 अक्टूबर को जवान ने दो नये रिकॉर्ड भी बनाए | ‘जवान’ अब भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म बन गई है और दुसरा रिकॉर्ड फिल्म ‘जवान’ 37वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बाॅलीवुड फिल्म भी बन गई है,

और आपको बता दे की 37वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बाॅलीवुड फिल्म में पहले नंबर पर फिल्म ‘जवान’ 4.79 करोड़ रुपये कमाए, और दुसरे नंबर पर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ 2.52 करोड़, तीसरे नंबर पर ‘बधाई हो’ 1.05 करोड़, और ‘दृश्यम 2’ ने 1.05 करोड़ रुपये कमाए थे |
और जवान देश भर में अभी तक 632.03 करोड़ रुपये कमा लिए है,
और वर्ल्डवाइड 1132.20 करोड़ रुपये कमा लिए है |

Exit mobile version