शाहरुख़ खान, 'जवान' Movie में पहनी जैकेट की कीमत जान हो जायेंगे हैरान, कीमत लाखों में है देखिये

शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ दुनिया भर में काफी तहलका मचा रखा है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो 700 करोड़ के पार हो चुकी है और शाहरुख़ खान जो चेहरे में पट्टी बाँधे हुए और उसके साथ जो लाल जैकेट पहने हुए नजर आ रहा है उसकी कीमत जान आपको हैरान कर देगी.


तो आइये उस जैकेट की किमत के बारे में जानते हैं
शाहरुख़ खान जो चेहरे में पट्टी बॉंधे हुए और उसके साथ जो जैकेट पहने नजर आते हैं उसकी कीमत लाखों में है


रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख़ खान की ये जैकेट Saint Laurent लग्जरी ब्रांड की है और इसका नाम कैमॉफ्लाज प्रिंट मिलिट्री जैकेट इन रेड है और यह जैकेट क्लासिक कॉलर, लॉन्ग स्लीव्स, फ्रटं जिप पॉकेट और दो साइड फ्लैप पॉकेट के साथ आती है और इस जैकेट की कीमत कैलिफोर्निया की लग्जरी एक्सेसरीज की ई-कॉमर्स वेबसाइट एडिटोरियलिस्ट के मुताबिक कीमत यानि 1790 डॉलर, और भारतीय रूपयों में बात करे तो लगभग 1.48 लाख रुपये है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »