Jawan box office Collection : शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितम्बर को रिलीज़ हो चुकी है और तब से यह सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ ओपनिंग दिन में ही 75 करोड़ की कमाई कर अपनी ही फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, पठान पहले दिन 57 करोड़ का बिजनेस किया था |
‘जवान’ फिल्म का 5वें दिन का Box Office collection

किंग खान काहे जाने वाले शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ दुनिया भर में कहर मचा रखा है और फिल्म को देखने के लिए बैक-टूब बैक
शो हाऊसफुल चल रहे हैं और फिल्म पहले ही दिन में 75 करोड़ कमा चुकी है और दुसरे दिन में 53.23 करोड़, तीसरे दिन 87.83 करोड़,
चौथे दिन 80.5 करोड़ का बिजनेस किया, और 5वें दिन यानि 11 सितम्बर को 30.00 करोड़ का बिजनेस किया, इस प्रकार फिल्म 5वें दिन में ही 316.16 करोड़ का बिजनेस कर चुका है
और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो
शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ चौथे दिन 520 करोड़ कमा चुकी थी, और 5वे दिन में ही 550 करोड़ के पार हो गई |