शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज हो चुकी है और देश भर में ये फिल्म 3 भाषाओं में हिन्दी के साथ साथ तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है और इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने लायक है
और इस फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ थिएटर में उमड़ रही है लोग इस फिल्म को देखने के लिए बेताब है और ‘जवान’ फिल्म की एडवांस बुकिंग 1 सितम्बर से ही शुरू हो गई थी.


जाने किंग खान की फिल्म ‘जवान’ की पहले दिन की कमाई
एटली द्वारा डायरेक्शन फिल्म ‘जवान’ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है लोग थियेटर में तालीयाँ बजा रहे हैं. ‘जवान’ फिल्म की एडवांस बुकिंग 1 सितम्बर से ही शुरू हो गई थी.और पहले दिन से ही बंपर कमाई शुरू कर दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘जवान’ की पहले दिन 75 – 80 करोड़ का कलेक्शन किया है और दुनिया भर में एडवांस बुकिंग की माने तो 135 से 150 करोड़ रुपये की कमाई की है. और हिन्दी भाषा की माने तो ‘जवान’ ने 71.00 से 84.50 करोड़ और दक्षिण भारत के अन्य भाषाओं में 84.50 करोड़ रुपये की कमाई की है अगर ‘जवान’ फिल्म का ऐसा ही कलेक्शन रहा तो माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड तक 300 करोड़ के करीब पहुँच जायेगी |
‘जवान’ ने ‘पठान’ का तोड़ा रिकॉर्ड
‘जवान’ ने पहले ही दिन में 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ‘पठान’ पहले दिन में 57 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस तरह से देखा जाए तो शाहरुख़ ने अपनी ही फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
और फिल्म के डायलॉग ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ लोगों को काफी पसंद आ रहे है इस डायलॉग को सुमित अरोड़ा ने लिखा है. इस तरह से देखा जाए शाहरुख़ की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रहा है

शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ की दूसरे दिन की कमाई
शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के दूसरे दिन सैकनिल्क की अर्ली  ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सभी भाषाओं में 45 करोड़ की कमाई कर सकती हैं यानि कुल मिलाकर फिल्म की दो दिनों की कमाई 120 करोड़ हो जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »