फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ के सक्सेस के बाद शाहरुख़ खान अपनी अगली फिल्म ‘डंकी’ की तैयारी में है वैसे फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ दोनों ही 1000 करोड़ की कमाई कर ली है

और शाहरुख़ खान की फिल्म ‘डंकी’ 22 दिसम्बर 2023 को रिलीज़ होने वाली है और फिल्म ‘डंकी’ के साथ ही प्रभास की फिल्म ‘सालार’ भी 22 दिसम्बर 2023 को ही रिलीज़ होगी | जिससे दोनों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगा, और दिसम्बर में ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं बल्कि और दो फिल्मों का बाॅक्स ऑफिस पर सामना होने वाला है. और ये दो फिल्में ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘योद्धा’ है. फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में कैटरीना कैफ और विजय सेतु तो वही फिल्म योध्दा में सिध्दार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका मे है.

डंकी’ और ‘सालार’ के साथ फिल्म मेरी क्रिसमस और योध्दा भी सिनेमाघरों मे भिड़ेंगी
फिल्म मेरी क्रिसमस और योध्दा सिनेमाघरों में 8 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है. यह घोषणा 3 अक्टूबर यानि मंगलवार को की गई. और मेरी क्रिसमस फिल्म 15 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन फिल्म डंकी और सालार के रिलीज़ के कारण मेकर्स ने फिल्म मेरी क्रिसमस को पहले रिलीज़ करने का फैसला किया.

और फिल्म योद्धा भी पहले 11 नवम्बर 2023 को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब फिल्म योध्दा को भी फिल्म मेरी क्रिसमस के साथ 8 दिसम्बर को सिनेमाघरों मे रिलीज़ किया जाएगा.
और फिल्म योध्दा का निर्देशन सागर अंबरे और पुष्कर ओझा, तो वही फिल्म मेरी क्रिसमस का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है |