Site icon Viralweek

salaar movie trailer release date : दिल थाम के बैठे ‘सालार’ का ट्रेलर आ रहा है

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली मूवी सालार को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है। और मेकर्स ने ‘सालार’ फिल्म का पोस्टर जारी कर मूवी की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। और इसके साथ ही मेकर्स की तरफ से जल्द ही मूवी का ट्रेलर भी जारी करने का खबर है


‘केजीएफ’ फिल्म के निर्दशक प्रशांत नील की आनेवाली फिल्म ‘सालार’ को लेकर हर किसी को इंतजार है और इस फिल्म में लीड रोल सुपरस्टार प्रभास निभा रहे हैं और अदाकारा श्रुति हासन इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट नजर आएंगी |

सुपरस्टार प्रभास के बर्थडे दिन रिलीज़ होगा ट्रेलर

‘सालार’ के टीज़र के बाद सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक 23 अक्टूबर के दिन यानि सुपरस्टार प्रभास के जन्म दिन पर ‘सालार’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा |

डंकी’ वर्सेस ‘सालार’ दोनों में होगी जबरदस्त भिड़ंत
जिस दिन प्रभास की ‘सलार’ रिलीज़ होगी, ठीक उसी दिन शाहरुख़ खान की ‘डंकी’ रिलीज़ होगी, तो ऐसे में बाॅक्स ऑफिस पर 22 दिसम्बर को धमाल माचने वाली है | 




Exit mobile version