Site icon Viralweek

Shah Rukh Khan Film Dunki : शाहरुख़ की अपनी ही फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने आ रही है ‘डंकी’

Shah Rukh Khan Film Dunki : शाहरुख़ की अपनी ही फिल्म 'जवान' और 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ने आ रही है 'डंकी'

शाहरुख़ खान की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ के अपार सफलता के बाद फिर एक बार शाहरुख़ खान की फिल्म ‘डंकी’ 2023 में ही दस्तक देने वाली है और इस फिल्म का शाहरुख़ के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं


फिल्म ‘डंकी’ इस दिन होगा रिलीज


और शाहरुख़ खान ने 15 सितम्बर 2023 को ‘जवान’ के सक्सेस पार्टी के दौरान अपनी आने वाली ‘डंकी’ के रिलीज डेट का एलान किया है
और शोशल मीडिया में वायरल हो रहे विडियो में शाहरुख़ खान ने कहा “भागवान बहुत दयालु हैं, हमारे पास ‘पठान’ है, भागवान ‘जवान’ के साथ और भी दयालु रहे हैं और मैं हमेशा यह कहता हूँ. हमने 26 जनवरी ‘पठान’ के साथ रिपब्लिक से शुरुआत की थी”. यह एक अच्छा शुभ दिन है. जन्माष्टमी पर, कृष्णाजी के जन्मदिन पर हमने यह फिल्म ‘जवान’ रिलीज की’.
इसके साथ साथ शाहरुख़ ने कहा “अब नया साल और क्रिसमस नजदीक है हम ‘डंकी’ रिलीज करेंगे. मैं राष्ट्रीय एकता रखता हूं. वैसे भी, जब मेरी फिल्म रिलीज होती है, तो ईद होती है. मै कड़ी मेहनत कर रहा हूँ मै पिछली बार के तुलना में अधिक मेहनत कर रहा हूँ. मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा क्योंकि अब जब लोग फिल्म देखने के बाद खुश होते हैं तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होती है”

और आपको बता दे की ‘डंकी’ फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली का कहना है कि फिल्म ‘डंकी’ आराम से ‘जवान’ और ‘पठान’ को पिछे छोड़ देगी,
और ‘जवान’ इस साल शाहरुख़ खान की दुसरी फिल्म है जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और ‘जवान’ के वल्डवाईड कलेक्शन की बात करे तो 15 दिनों में 900 करोड़ के करीब पहुँच चुका है |

Exit mobile version