Starlink India : टेस्ला कम्पनी के मालिक एलोन मास्क भारतीय टेलीकॉम कम्पनीयों के छुट्टी करने भारत आ रहें हैं एलॉन मास्क भारत में अपने नये प्रोजेक्ट को लान्च करने वाले है जो कि भारतीय टेलीकॉम कम्पनीयों के होश उड़ा सकते हैं,
एलोन मास्क अपनी सेटेलाइट कम्पनी Starlink इंडिया में लाॅन्च करने वाले है जो कि लंबे समय से अपनी सेटेलाइट कम्पनी starlink इंडिया में लॉन्च करने की फेराक में थे, और आपको बता दे की एलॉन मास्क 2021 में ही लाॅन्च करने वाले थे पर लाइसेंस मिलने से पहले ही कम्पनी ने खरीदारो से Pre-Order-amount ले लिया था, जिससे कि सर्विसेज बंद होने के साथ ही खरीदारो को भी रिफंड देना पड़ा.
Starlink की स्पीड कैसे होगी ?
Starlink की स्पीड की बात करे तो Starlink network 1.5 से 2Gbps तक का स्पीड दे रही है और starlink भारत के गाँव कास्बे में भी अच्छी नेटवर्क स्पीड देगी, क्योंकि Starlink के लिए टावर लगाने की जरुरत नहीं होगी, और हमारी डिवाइस डायरेक्ट सेटेलाइट से कनेक्ट होगी, और starlink को भारत के अलावा दुनिया के 40 देशों में भी लाॅन्च किया जाएगा |